Posts

नया राशन कार्ड दास्तावेज प्रपत्र (क) (ख)

Image
 

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना

Image
 

देख कबीरा दंग रह गया, मिला न कोई मीत। मंदिर मस्जिद के चक्कर में, खत्म हो गयी प्रीत।

Image
 देख कबीरा दंग रह गया, मिला न कोई मीत।                   मंदिर मस्जिद के चक्कर में, खत्म हो गयी प्रीत। आज संसार में हर तरह हिन्दु मुस्लिम समुदाय के बीच भाईचारा को नष्ट करने की कोशिश की जा रही है यह सभी राजनीतिक के वशीभूत होकर चक्रव्यूह रचा जा रहा है। मैं इस घटनाक्रम का घोर निंदा करता हूँ    और  सभी से आग्रह करते हैं। शांति बनाए रखें मैंने सद्गुरु कबीर साहब का प्राक्ट्य दिवस के अवसर पर उनका एक पद रखा। इस पर अवश्य विचार करें।। सद्गुरु कबीर साहब प्राक्ट्य दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई। हिंदू मुस्लिम एकता जिंदाबाद

दिल्ली में बड़ी बहन के साथ शॉपिंग करते हुए।

Image
 दिल्ली में बड़ी बहन के साथ  शॉपिंग करते एवं दिल्ली की विख्यात लव कुश नेशनल स्वीट हाउस में पनीर डोसा, मॉकटेल और टोमेटो सूप का आनंद लेते हुए।

पर्यावरण दिवस

Image
 आज विश्व पर्यावरण दिवस हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत पर्यावरण सरंक्षण के लिए न सिर्फ देश बल्कि वैश्विक पटल पर अग्रणी भूमिका निभा रहा है। दुनिया पर्यावरण चुनौतियों के खिलाफ साझी पहल में भारत को आगुवा की भुमिका‌ में स्वीकार कर रही हैं। जल, वायु, पृथ्वी, वन सहित हर क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रयास हो रहे हैं। आप सभी को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं देते हुए यह आग्रह करता हूंँ कि वातावरण को शुद्ध रखने के प्रयासों में अपना योगदान दें।        एक कदम                      सुनहरे कल की ओर..... Web:- https://adityaaryasinha.blogspot.com

याद है मुझको वो सारी बातें

Image
याद हैं मुझको वो मोटी ऊंगलियाँ जो चलना मुझको सिखाती थी और मुझको गोद में लेना जब चलते चलते थक जाती थी कैसे भूलू उन चोटों को मैं जिसने मुझे रूलाया था आपने प्यार से हाथ क्या फेरा और मैने मुस्काया था। याद है मुझको वो लुका छिपी जिसमे आपको चोर बनाती थी ढूंढो अब दादी माँ कहकर बेड के नीचे छिप जाती थी सारी खुशियाँ फिर छिप गई चोर न जाने कहाँ गया? गुड़िया खुद अब चोर को ढूंढे और चोर तारों में छिप गया। याद है सारी वो खेल की बातें जो आपने थी समझाई हुई बेड या दरवाज़े बस यहीं छिपेंगे तारों की कहाँ बात हुई? याद है मुझको वो सारी बातें जो आपने मुझे सिखाई थी लेकिन ये दुनिया नही है वैसी जैसी आपने मुझसे बतायी थी कैसे रोकू आँसू अपने मैं कैसे भूलू जज़्बातों को जिंदगी ऐसी चल रही है जैसे सांसे मिल गई हो लाशों को।। ____________________________ आधार हो मेरे दादाजी आशिर्वाद से में लिखता रहूंँगा। संस्कारों की जो राह बनाई उस पर सदा चलता रहूँगा।। मिस यू दादी मां एवं दादाजी

आज दिनांक:- 27-05-2022 शादी महोत्सव एवं मुंडन संस्कार में शामिल हुआ।

Image
 आज दिनांक:- 27-05-2022 निरंजन कुमार यादव जी ( SEW जीविका गायघाट) के पुत्र के मुंडन संस्कार और भुइंया पूजा महोत्सव जगनीयां में सामिल हुआ एवं  सुनील कुमार यादव (घनटुन) जी के बहन की शादी महोत्सव लदौर में सामिल हुआ।      साथ में राजद नेता श्री अरविन्द राय जी, अरुण कुमार सिंह जी, अंकित सिन्हा जी, सुनील कुमार सिंह जी, रामप्रमोद राय जी, अरुण कुमार राय, हुकुमदेव यादव जी (शिक्षक), राजीव कुमार झा, सकिन्दर राय जी, रीगा यादव जी, पूर्व मुखिया दीपक कु० झा एवं अन्य पंचायत के प्रतिनिधि उपस्थित थे।