Posts

अन्तिम संकल्प सुनाता हूँ।

Image
‘हित-वचन नहीं तूने माना, मैत्री का मूल्य न पहचाना, तो ले, मैं भी अब जाता हूँ, अन्तिम संकल्प सुनाता हूँ। याचना नहीं, अब रण होगा, जीवन-जय या कि मरण होगा। ‘टकरायेंगे नक्षत्र-निकर, बरसेगी भू पर वह्नि प्रखर, फण शेषनाग का डोलेगा, विकराल काल मुँह खोलेगा। दुर्योधन! रण ऐसा होगा। फिर कभी नहीं जैसा होगा। ‘भाई पर भाई टूटेंगे, विष-बाण बूँद-से छूटेंगे, वायस-श्रृगाल सुख लूटेंगे, सौभाग्य मनुज के फूटेंगे। आखिर तू भूशायी होगा, हिंसा का पर, दायी होगा।’ थी सभा सन्न, सब लोग डरे, चुप थे या थे बेहोश पड़े। केवल दो नर ना अघाते थे, धृतराष्ट्र-विदुर सुख पाते थे। कर जोड़ खड़े प्रमुदित, निर्भय, दोनों पुकारते थे ‘जय-जय’! "दिनकर"

की दरिया अब तेरी खैर नहीं,

Image
की दरिया अब तेरी खैर नहीं, बूंदों ने बगावत कर ली है... नादान ना समझ बुज़दिल इनको, लहरों ने बगावत कर ली है... हम परवाने है मौत समां, मरने का किसको खौफ यहां... रे तलवार तुझे झुकना होगा, गर्दन ने बगावत कर ली है...

मुझे कुदरत की करनी, साफ़ दिख रही है

Image
बेबसी की तस्वीर, साफ़ दिख रही है लोगों का काला, इतिहास लिख रही है मर रही है इंसानियत कदम दर कदम, बस दिलों में सब के, ख़ाक दिख रही है मज़लूम बचाये कैसे अपनों की ज़िंदगी, इधर दौलत के दम पे, सांस बिक रही है हम बिखरे रिश्तों को कब तक संभालें, अब सभी के दिल में, फांस दिख रही है लुट रहा है आदमी ही आदमी के हाथों, लुटेरों की अब तो, हर ज़ात दिख रही है अब भी वक़्त बाक़ी है सुधर जाओ 'आदि' मुझे कुदरत की करनी, साफ़ दिख रही है

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (health and family welfare) को मैंने स्वास्थ्य केंद्र बलहा में मरीजों की असुविधा अव्यवस्थित व डॉक्टर की कमी एवं एएनएम की अनुपस्थिति का शिकायत ऑनलाइन आवेदन का जो ज्ञापन सौंपा था उसका स्क्रीनशॉट एवं श्री हर्ष मंगला एन एच एम प्रधान सचिव हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर दिल्ली का जवाब आप सभी के समक्ष उपलब्धि है ।

Image
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग health and family welfare को मैंने जो ऑनलाइन आवेदन दिनांक:-15/04/2022 को ज्ञापन सौंपा था। हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर का ज़वाब स्वरूप ई-मेल पर दिनांक:-30/09/2022 को आया था जिसमें ऑफिसर श्री हर्ष मंगला डायरेक्टर एनएचएम1 प्रधान सचिव जी द्वारा बिहार सरकार को आवेदन देने का अनुरोध करने का आदेश दिया गया था। मैं अपनी पूरी निष्ठा मेहनत और त्याग से पंचायत का हर वो छोटी से छोटी समस्या को बिहार सरकार, विभाग, केंद्र सरकार तक आवाज उठाने का काम करता रहा हूं करते रहेंगे यह मेरा आपसे वादा है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (health and family welfare) को मैंने ऑनलाइन आवेदन का जो ज्ञापन सौंपा था उसका स्क्रीनशॉट आप सभी के समक्ष उपलब्धि है ।

मैंने दिनांक:- 16/12/2021को गायघाट प्रखंड मुख्यालय के सामने सांकेतिक भुख हड़ताल किया था

Image

दिनांक:-29/06/2022 को दैनिक भास्कर व प्रभात खबर ने अपने अखबार में स्थान दिया। जोकी दिनांक:-26/06/22 को आंगनबाड़ी केंद्र 166 की अनियमितता की शिकायत डीएम साहब से किया था।

Image
दिनांक:-29/06/2022 को प्रभात खबर में प्रकाशित किया। जोकी दिनांक:-26/06/22 को आंगनबाड़ी केंद्र 166 की अनियमितता की शिकायत डीएम साहब से किया था। दिनांक:-29/06/2022 को दैनिक भास्कर ने अपने अखबार में स्थान दिया। जोकी दिनांक:-26/06/22 को आंगनबाड़ी केंद्र 166 की अनियमितता की शिकायत डीएम साहब से किया था।

आंगनबाड़ी बलहा केंद्र संख्या १६६ की अनियमितता की शिकायत डीएम साहब से की। जिसका निम्न आवेदन का छाया प्रति स्लीप अपडेट है

Image