Posts

Showing posts from 2022

भरी सभा में सुधारों की, बात करते हैं।

Image
की नज़र नहीं है, नज़ारों की बात करते हैं। ज़मीन पर चाँद-सितारों की, बात करते हैं। वो हाथ जोड़कर, बस्ती को लुटने वाले। भरी सभा में सुधारों की, बात करते हैं

नये समय की नयी चुनौती

Image
नये समय की नयी चुनौती प्रश्न पुराने, यक्ष ! बदल दो ! वर्तमान पर चर्चा करती एक सभा है अंधी बहरी कोई कहता नहीं लोक से अब इसका अध्यक्ष बदल दो ! राजाओं के सम्मोहन में कब तक बैठोगे पैताने थोड़ी हिम्मत करो नशे से - जागो ,अपना पक्ष बदल दो ! सबको आया नहीं कभी भी हर युग में प्रासंगिक रहना यदि वे अपने तीर बदल दें तुम भी अपने वक्ष बदल दो ! जहाँ जहाँ भी पड़ें सुनायी तुमको गुप्तचरी पदचापें बिना बताये उन महलों को अपने अपने कक्ष बदल दो !

न था कोई कुसूर मगर, गुनहगार हो गए।

Image
यारों हम तो साजिशों के, शिकार हो गए, न था कोई कुसूर मगर, गुनहगार हो गए। कर दी फ़ना हमने तो सारी हसरतें अपनी, फिर भी अपनों की नज़र में, बेकार हो गए। अब तो बनते हैं रिश्ते हैसियत के हिसाब से, इधर तो सब के सब दौलत के, यार हो गए। यारो न भाती किसी को भी नेकियां अब तो, अब तो छल कपट के सारे, सरदार हो गए। खुश हैं हम तो यारा सह के आफ़तों का दौर, इसमें कितने न जाने चेहरे, नमूदार हो गए। खुशामद न करिये 'आदि' इन बड़े लोगों की, वो तो गवा के ज़मीर अपना, खुद्दार हो गए।

मिटने वाला मैं नाम नहीं…

Image
 मैं उस माटी का वृक्ष नहीं, जिसको नदियों ने सींचा है। बंजर माटी में पलकर मैंने… मृत्यु से जीवन खींचा हैं । मैं पत्थर पर लिखी इबारत हूँ, शीशे से कब तक तोड़ोगे।२ मिटने वाला मैं नाम नहीं… तुम मुझको कब तक रोकोगे… तुम मुझको कब तक रोकोगे…।।

वो तो नफरतों का शोरगुल, जुटाने पे लगा है

Image
 हर कोई कपट का फंदा, बनाने पे लगा है हर कोई औक़ात अपनी, जताने पे लगा है  परिंदों को तो शौक है बस आसमां छूने का,  मगर आदमी है कि गिरने, गिराने पे लगा है  न बची है किसी में खुल के जीने की तमन्ना,  चूंकि अपनों को अपना ही, दबाने पे लगा है  न भाता है आदमी को मोहब्बत का तराना,  वो तो नफरतों का शोरगुल, जुटाने पे लगा है  एक पल का पता नहीं ज़िन्दगी का फिर भी,  वो तो सौ बरस का सामां, जुटाने पे लगा है  जला था आशियाँ तो न की कोई भी तदबीर,  अब तो हर कोई उसकी ख़ाक, उठाने पे लगा है  ज़रा चैन से जीलूँ इतनी सी ख़्वाहिश है 'आदि',  मगर गुज़रा हर फ़साना मुझे, सताने पे लगा है

ना थकें कभी पैर

 ना थकें कभी पैर ना हिम्मत हारी है, हौंसला हैं ज़िन्दगी में कुछ कर दिखाने का, इसलिए अभी भी सफ़र जारी हैं।

जिधर देखूं स्वार्थपरायण संचार था।

Image
देखा मैंने चुनावी चक्रपात, जरुरत में होते कौन निसोत, कौन निकृष्ट सुधर रहें, बड़ी-बड़ी गाड़ी से उतर रहें।                उम्मीद किस पर विषाद, धन के होते प्रतियुद्ध, कह दो प्रपंचकारी से, अलसी कपटी हड़ताली से। संघर्ष में लथ-पथ अनपराध, पराधीन आदि समझो विमुग्ध, छल-प्रपंच सबको प्रश्रय गया है, कह दो सत्य घर में हार गया है। सर्वत्र विमुख तनाव पूर्ण में, देखा विलक्षण संसार असार में मुखड़ा पर निष्ठुरता प्रलोभ था, जिधर देखूं स्वार्थपरायण संचार था।

श्री कृष्ण ने साफ कहा हैं

Image
 श्री कृष्ण ने साफ कहा हैं कि बस कर्म तुम्हारा कल होगा और कर्म में सच्चाई हैं तो कर्म कहां निष्फल होगा हर एक संकट का हल होगा वो आज नहीं तो कल होगा लोहा जितना तपता हैं उतनी ही ताकत भरता हैं सोने को जितनी आग लगे वो उतरा प्रखर निखरता हैं हीरे पर जितनी धार लगे वो उतना खूब चमकता हैं मिट्टी का बर्त्तन पकता हैं तब धुन पर खूब खनकता हैं सूरज जैसा बनना हैं सूरज जितना जलना होगा नदियों सा आदर पाना हैं तो पर्वत छोर निकलना होगा और हम आदम के  बेटे हैं क्यों सोंचे राह सरल होगा कुछ ज्यादा वक्त लगेगा पर संघर्ष जरुर सफल होगा हर एक संकट का हल होगा वो आज नहीं तो कल होगा

अरविंद कुमार झा उर्फ राजू झा जी के मां की बरखी में सामिल हुआ।

Image
 आज दिनांक:- 09/08/2022 को गायघाट प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज-लदौर के आदर्श ग्राम लदौर में  Raju भाईजी के माँ की पहली बरखी में सामिल हुआ। मौके पर मौजूद श्री Shashank Shekher भाईजी, श्री J.P. Gami   भाईजी, मुखिया प्रत्याशी बलौर निधि श्री Rahul Kumar जी, पूर्व वार्ड सदस्य श्री Santosh Kumar जी, पूर्व मुखिया लदौर श्री Dipak Jha Jha जी, भारतीय जनता पार्टी के पूर्वी प्रखंड अध्यक्ष श्री विकाऊ यादव जी एवं साथ आये श्री अरुण कुमार सिंह जी, Rupesh Kumar जी आदि मौजूद थे।

मित्रता कैसी होनी चाहिए।

Image
 ⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️मित्रता⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️ हम स्वयं के पश्चात मित्रता शब्द के साथ सबसे अधिक छल करते हैं किंतु मित्रता कैसी होनी चाहिए......... तुलसी तृण जलकूल कौ, निर्बल निपट निकाज। कै राखै कै संग चलै, बाँह गहे की लाज ।। तुलसीदास जी ने दूब, अर्थात घास के गुणों में मानवीकरण कर अद्भुत संदेश का प्रतिपादन किया है। वे कहते हैं कि नदी के किनारों पर स्वतः ही पनपने वाली घास अत्यंत निर्बल एवं निकाज, अर्थात किसी काम में न आने योग्य प्राय: अनुपयोगी होती है। न ही उसमें बल होता है, न ही वह मनुष्य के किसी काम ही आती है, किंतु यदि कोई व्यक्ति नदी में डूबने लगता है और उस घास को पकड़ लेता है, तो वहीं निर्मल एवं अयोग्य घास संकटग्रस्त व्यक्ति को बचाने का हर संभव प्रयास करती है। अंततः वह घास या तो व्यक्ति की रक्षा करने में सफल हो जाती है और व्यक्ति के प्राणों की रक्षा कर लेती है, अथवा टूटकर व्यक्ति के साथ ही वेग में बह जाती है। दोनों ही स्थितियों में वह उसका साथ नहीं छोड़ती है। तुलसीदास जी ने इस दोहे के माध्यम से यह संदेश दिया है कि व्यक्ति का चरित्र भी इस घास की भांति होना चाहिए। सच्ची मित्रता यही है, जहां मित्र क

K. U. V. Puranankar-Balha

Image
 आज गायघाट प्रखंड के ग्राम पंचायत राज-लदौर अंतर्गत कुलदीप उच्च विद्यालय पूरानानकार - बलहा में आयोजित विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में भाग लिया। और मुझे ज़मीन दाता सदस्य के रुप में विद्यालय शिक्षा प्रबंधक समिति सदस्य बनाया गया इसके लिए प्रस्तावक माननीय जिला परिषद सदस्य श्री जितेंद्र यादव जी एवं माननीय विधायक श्री निरंजन राय जी का आभार व्यक्त करता हूंँ।  तथा विद्यालय समस्या के निदान हेतु कार्य योजना बनाकर माननीय विधायक जी को सौंपा गया जैसे कि चारदीवारी बाल करवाना, छत की मरम्मत करवाना एवं सर्वप्रथम विद्यालय परिसर में अतिक्रमण मुक्त करवाना है। बैठक में विद्यालय शिक्षा प्रबंधन समिति के सम्मानित सदस्यगणों के साथ-साथ त्रिस्तरीय पंचायती राज के जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य लोगों सहित राजद के नेतागण एवं ग्रामीणों ने भाग लिया।
Image
 बहुत जल चुका हूँ , अब मुझे बुझाया जाए  इस शहर में कोई नया सूरज उगाया जाए   चाँद बहुत महँगा है हम गरीबों के लिए  हमारी बस्ती में जुगनुओं को बुलाया जाए   आदमी हैं तो आदमी की तरह पेश आएँ  चोट लगे अगर तो फिर चिल्लाया जाए   खूबसूरती खेतों-खलिहानों में टहलती है  देखना है तो गाँवों में मेला लगाया जाए   दाग-धब्बे से हैं हमारे मुल्क के चेहरे पर  गरीबों को किसी भी तरह छिपाया जाए   "विकास" की रफ़्तार जाननी है अगर  तो नाटक - नेपथ्य से पर्दा उठाया जाए

अब आदित्य ना सच बोलो

Image
 बस नज़र नज़र की बात है।  बस शहर शहर की बात है।  ये समय सुहाना कितना है,  बस पहर पहर की बात है।  धरा ये कितनी लाल रही,  बस समर समर की बात है।  किसने कितनी है पी रखी,  बस असर असर की बात है।  सच एक भिखारी बन बैठा,  बस अगर मगर की बात है।  विषदंत छुपा सब काट रहे,  बस ज़हर ज़हर की बात है।  पथभ्रष्ट है पथद्रष्टा भी,  बस डगर डगर की बात है।  यौवन भी रवानीहीन रहा,  बस लहर लहर की बात है।  कलम भी कब है सच कहती,  बस इधर उधर की बात है।  अब आदित्य ना सच बोलो,  बस कसर कसर की बात है। adityaaryasinha.blogspot.com

महिला श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को भारत की राष्ट्रपति बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

Image
🇮🇳भारत गणराज्य की 15वीं व देश की प्रथम आदिवासी महिला #श्रीमती_द्रौपदी_मुर्मू जी को भारत की राष्ट्रपति बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मुझे  पूरा विश्वास है कि अब भारत और भी मजबूत भारत बनेगा।

स्वास्थ उप केन्द्र का शिलान्यास समारोह ग्राम पंचायत राज-लदौर में किया गया।

Image
 गायघाट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज-लदौर  के आर्दश ग्राम लदौर  में माननीय विधायक श्री निरंजन राय जी के अथक प्रयास से 3 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से होने वाले अतिरिक्त स्वास्थ्य भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया । इस अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सा संबंधी समस्याओं का निराकरण हो सकेगा। हम सभी पंचायत लदौर ग्राम वासियों के लिए यह उपहार से कम नहीं हैं और मौके पर ग्राम पंचायत राज-लदौर के जनता जनार्दन एवं पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ पार्टी प्रतिनिधि भी उपस्थित हुए।

NDA की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में पश्चिम बंगाल के महामह श्री Jagdeep Dhankhar जी

Image
 NDA की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में पश्चिम बंगाल के महामहिम राज्यपाल श्री Jagdeep Dhankhar जी का नाम घोषित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। किसान परिवार का बेटा देश के उप-राष्ट्रपति पद को सुशोभित करेगा।ऐतिहासिक निर्णय।जीत की अग्रिम शुभकामनाएं।

आज दिनांक:-13/07/2022 को सबौल श्री परशुराम मुखिया जी के भण्डारा में उपस्थित हुआ।

Image
 आज दिनांक:-13/07/2022 सबौल श्री परशुराम मुखिया जी के यहां शुभ मुहूर्त गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आयोजित भण्डारा समारोह कार्यक्रम में शामिल हुआ और मुखिया जी के ‌पिता एवं हम सभी के अभिभावक संत स्वरूप महंन्त श्री राजकुमार जी महाराज से शिष्टाचार मुलाकात किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। मौके पर श्री रीगा यादव जी, श्री उमेश यादव जी, श्री अरुण राय जी, पूर्व सरपंच श्री मनोज राय जी एवं श्रेष्ठ भाई माननीय जिला परिषद महोदय श्री जितेन्द्र यादव जी आदि उपस्थित थे।
Image
 नए भारत" का "नया संसद" भवन  आज प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने नए संसद भवन के शिखर पर स्थापित होने वाले राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ का अनावरण किया गया। करीब 9500 किलोग्राम का कांसे का बना अशोक चिन्ह 6.5 मीटर ऊंचा है। https://adityaaryasinha.blogspot.com

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना

Image
 आप सभी कार्यालय में आकर संम्पर्क कर सकते हैं। पूरानानकार बलहा, पोस्ट-थरमा अंचल- गायघाट, मुजफ्फरपुर बिहार

विधवा पेंशन योजना

Image
 

वृद्धा पेंशन योजना

Image
 

प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना

Image
 

A.T.M. दुर्घटना बीमा योजना दास्तावेज

Image
 

आंगनबाड़ी केंद्र में अनियमितता की शिकायत डीएम से प्रभात खबर और दैनिक भास्कर दिनांक:- 29-06-2022

Image
 

आज दिनांक:- 26-06-2022 को

Image
 आज दिनांक:- 26-06-2022 को सेवा निवृत्त शिक्षक श्री राजेन्द्र मंडल जी के पुत्र के रिसेप्शन में ग्राम पंचायत राज-लदौर के लदौर गांव में सामिल हुआ और पंचायत अन्तर्गत जगनीयां गांव में श्री ज्ञानी राय के पौत्र के छठी पुजन में आयोजित संत-समागम में सामिल हुआ मौके पर मौजूद अभिशेक काश्यप जी, पूर्व वार्ड सदस्य संतोष कुमार ठाकुर जी, हरिओम मंडल जी,  अवध राय जी, जयकरण सहनी जी, रामसागर यादव जी, उमेश यादव जी, रीगा यादव जी, पूर्व सरपंच श्री मनोज राय जी, पूर्व मुखिया दिपक कु० झा जी एवं संत-समागम में  कबीर सदन विचार प्रचार ट्रस्ट के अध्यक्ष  सदगुरु श्री रवीन्द्र साहब जी आदि मौजूद थे।

राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार

Image
  राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए (NDA) उम्मीदवार के तौर पर झारखंड की प्रथम पूर्व महिला राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के नाम की घोषणा होने पर उन्हें बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं। देश के सर्वोच्च पद के लिए उनके नाम की घोषणा झारखंड, बिहार व उड़ीसा के लिए विशेष गौरव का पल हैं। Nda Bihar

शांतिपूर्ण धारना-प्रदर्शन भारत में किसी भी नागरिक का संवैधानिक अधिकार हैं।

Image
 शांतिपूर्ण धारना-प्रदर्शन भारत में किसी भी नागरिक का संवैधानिक अधिकार हैं। लेकिन जब प्रर्दशन के दौरान अगर सरकारी या किसी की निजी संपत्ति का नुक़सान पहुंचाया जाय तो यह असंवैधानिक हैं। आपको ये मालूम होना चाहिए कि जिस सरकारी सम्पत्ति को आप बर्बाद कर रहे हैं वो आपके ही टेक्स के पैसों का हैं और इसके मररम्मत का अतिरिक्त बोझ आपके ऊपर ही पड़ेगा।

आज दिनांक:- 16-06-2022 को ग्राम पंचायत राज-लदौर के जगनीयां गांव में किसान संघर्ष मोर्चा के संयोजक सत्यनारायण कुमार यादव जी के पुत्र के मुंडन संस्कार एवं घरवास में सामिल हुआ।

Image
 आज दिनांक:- 16-06-2022 को ग्राम पंचायत राज-लदौर के जगनीयां गांव में किसान संघर्ष मोर्चा के संयोजक सत्यनारायण कुमार यादव जी के पुत्र के मुंडन संस्कार एवं घरवास  में सामिल हुआ। साथ में उपस्थित हम सभी के अभिभावक श्री राजेन्द्र राय जी, अमीत कुमार 'टिंकु' जी, परशुराम सिंह जी वार्ड सदस्य 09, उत्क्रमित माध्यमिक उच्च विद्यालय पूरानानकार के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार एवं अन्य पंचायत के प्रतिनिधि उपस्थित थे।